Mahindra Car CSD price list 2019
CSD Canteen (कैंटीन) में उपलब्ध कारों में से हम आपको यहाँ पर महिन्द्रा कार के सभी मॉडल की रेट लिस्ट दिखा रहें हैं जो CSD Canteen के माध्यम से खरीदे जा सकतेे हैंं। यहां दिखाये गये रेट अन्य राज्यों में भिन्न भिन्न हो सकते है। स्थान एवं राज्य के अनुसार इसके दामों में भी परिवर्तन होता रहता है। यहां पर दिखाए गए रेट दिसंबर 2019 के लिए लागू है, यदि इनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाता है तो यह आगे भी लागू रहेंगे, परंतु गाड़ी खरीदने से पहले एक बार वर्तमान चल रहे रेट का पता अपने नजदीक सीएसडी अथवा सीएसडी डीलर से जरूर कर लेंं। यदि कोई पाठक अन्य स्थान अथवा राज्य का रहने वाला/ वाली है तो उसे यह मानकर चलना चाहिए कि यहाँ पर दिखाए गये मूल्यों में लगभग ₹ 10,000 तक की बढोत्तरी अथवा ₹ 10,000 तक की कमी हो सकती है। अधिकांश मामलों में देखा गया है कि अन्य राज्यों में मामूली सा मूल्यों में अंतर होता है। नई पॉलिसी के लागू होने पर दिनांक 1 जून 2019 से अब सभी जेसीओ एवं ओआर 5 लाख रुपए (1400 CC) तक के CSD बेस प्राईज की कार को खरीद सकते हैं, इसमें जीएसटी को सामिल नहीं किया गया है। यदि जीएसटी को सामिल किया जाये तब लगभग 5 लाख 70 हजार रुपये के आसपास तक की कार को जेसीओ एवं ओआर खरीद सकते हैं। अधिकारियों के लिए CSD बेस प्राईज 12 लाख (2500 CC)निर्धारित किया गया है।
![]() |
sahijankari.com |
CSD Car Purchase Instructions
1. सीएसडी कैंटीन के माध्यम से कार खरीदने से पहले अपनी कैटेगरी के अनुसार ही कार का उपलब्धता प्रमाण पत्र/अवेलेबिलिटी सर्टिफिकेट अवश्य ले लें ताकि सीएसडी कैंटीन में जब आप कार खरीदने का प्रोसेस कर रहे हो उस समय आपसे यह प्रमाण पत्र अवश्य मांगा जाएगा ताकि आपको असुविधा ना हो सके।
2. सीएसडी कैंटीन के माध्यम से कार खरीदने के लिए आपके पास ग्रॉसरी कार्ड होना आवश्यक है बिना ग्रॉसरी कार्ड के आप कार को नहीं खरीद पाएंगे यदि आपके पास ग्रोसरी कार्ड उपलब्ध नहीं है किसी कारण बस गुम हो गया है अथवा खो गया है अथवा अन्य किसी कारण से मौजूद नहीं है तो कृपया अपनी डिपेंडेंट कैंटीन में जाकर के नए कार्ड के लिए अप्लाई कर दें।
3. सीएसडी कैंटीन के माध्यम से जो लोग कार को खरीद रहे हैं उनके पास वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में उन्हीं लोगों को छूट दी जाएगी जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक हो चुकी होगी अथवा जिनके पास किसी प्रकार की फिजिकल डिसेबिलिटी का प्रमाण पत्र है। जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध नहीं है वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दें और इसका प्रमाण अपने कागजात के साथ अवश्य लगाएं।
3. सीएसडी कैंटीन के माध्यम से कार खरीदने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी यदि किसी के पास पैन कार्ड उपलब्ध नहीं है तो वह इसके लिए अप्लाई कर दे अन्यथा वह कार खरीदने की प्रक्रिया से वंचित रह जाएगा।
4. सीएसडी कैंटीन से कार खरीदने के लिए जहां तक हो सके अवेलेबिलिटी सर्टिफिकेट/ कोटेशन अपने जिले से ही ले ताकि वाहन को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े और आपके समय एवं धन की बचत हो सके।
5. यहाँ पर जो रेट लिस्ट दिखाई गई है उसमें किसी भी प्रकार का वाहन पंजीकरण शुल्क, वाहन बीमा, अन्य एसेसरी शुल्क आदि शामिल नहीं किया गया है यह सारे शुल्क आपको जिस विक्रेता के माध्यम से गाड़ी को खरीद रहे हैं उसे अदा करना होगा।
6. सीएसडी कैंटीन के अंदर प्रत्येक माह गाड़ियों के मूल्य बदलते रहते हैं हालांकि इसमें मामूली सा अंतर होता है फिर भी आपको गाड़ी खरीदने से पहले उस सीएसडी कैंटीन से वर्तमान मूल्यों के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए बिना जानकारी किए हुए बैंक से आरटीजीएस नहीं करना चाहिए, इससे आपका नुकसान हो सकता है और समय भी बर्बाद होने की संभावना बनी रहती है।
7. सीएसडी कैंटीन के माध्यम से यदि गाड़ी को खरीदने में कोई भी परेशानी आ रही हो तो सीएसडी कैंटीन में निर्धारित किए गए चैनलों के माध्यम से आप अपनी परेशानी बता सकते हैं अथवा शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
8. सीएसडी कैंटीन के माध्यम से कार खरीदने पर यदि आप ₹ 10,00,000 रुपए (10 लाख रुपये) या उससे ऊपर की कार को खरीदते हैं तो आपको 1% का एक्स्ट्रा/ अतिरिक्त शुल्क का भुगतान LS order प्राप्त करने से पूर्व CSDको करना होगा। यह गवर्नमेंट का नियम है, इसका उल्लेख आपके कैशमेमो में किया जाएगा।
8. सीएसडी कैंटीन के माध्यम से कार खरीदने पर यदि आप ₹ 10,00,000 रुपए (10 लाख रुपये) या उससे ऊपर की कार को खरीदते हैं तो आपको 1% का एक्स्ट्रा/ अतिरिक्त शुल्क का भुगतान LS order प्राप्त करने से पूर्व CSDको करना होगा। यह गवर्नमेंट का नियम है, इसका उल्लेख आपके कैशमेमो में किया जाएगा।
इस वेबसाइट पर सेवारत सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी हुई खबरें अपडेट की जाती हैं साथ ही आम नागरिकों एवं रोजगार/ (Jobs) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं, अतः समय - समय पर आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा आप यदि वीडियो देखना पसंद करते हैं तो Sahi Jankari यूट्यूब चैनल पर पधार सकते हैं।
महिन्द्रा कारों के अधिकृत विक्रेता (Authorized Dealer) दिल्ली में
Mr. Jasmeet Singh
Mobile Number +91 9711788764
Email address:- jasmeet7021@gmail.com
Email address:- jasmeet7021@gmail.com
0 Comments