CSD Bullet price list of CSD Depot Lucknow
CSD डिपो लखनऊ के अंतर्गत आने वाले सीएसडी में उपलब्ध बुलेट मोटरसाइकिल का रेट लिस्ट यहां पर दिखाया गया है, यदि कोई व्यक्ति अन्य किसी स्थान अथवा राज्य से यहां पर विजिट कर रहा है तो वह अपने नजदीकी सीएसडी से अथवा अपने नजदीकी ऑथराइज सीएसडी डीलर से नए रेट लिस्ट की जानकारी कर सकता है ताकि उसे सीएसडी कैंटीन से बुलेट खरीदने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
Motorcycle कितने दिनों में खरीद सकते हैं
CSD canteen से बुलेट खरीदने के लिए अथवा कोई भी मोटरसाइकिल खरीदने के लिए एक मोटरसाइकिल से दूसरी मोटरसाइकिल खरीदने के बीच में कम से कम 4 साल का अंतर होना चाहिए।
Dealer को कितना पेमेंट करना पड़ता है
CSD canteen से जैसे ही एलएस आर्डर local supply order) प्राप्त हो जाता है उसके बाद जिस सीएसडी डीलर से बाइक का कोटेशन/ अवेलेबिलिटी सर्टिफिकेट लिया गया है वहां पर जाकर के उस LS order को देना होता है। उसके बाद वह डीलर आपको मोटरसाइकिल उपलब्ध कराता है। मोटरसाइकिल डिलीवर करने से पहले आपको वाहन रजिस्ट्रेशन चार्ज जो लोग वहां पर रजिस्टर नहीं कराना चाहते हैं अन्य किसी राज्य में कराना चाहते हैं उनको टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन चार्ज, वाहन बीमा चार्ज एवं अन्य एसेसरी चार्ज देना पड़ता है। उपरोक्त शुल्कों का भुगतान करने के बाद ही आपको डीलर द्वारा मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई जाएगी।
गाड़ी का रंग अपने पसंद का न मिले तो क्या करें
यदि आप गाड़ी के लिए एलएस आर्डर प्राप्त कर चुके हैं और डीलर के पास पहुंचते हैं लेकिन आपकी मनपसंद का कलर आपको नहीं मिलता है तो आप जब तक कि उस कलर की गाड़ी नहीं आ जाती है तब तक इंतजार कर सकते हैं परंतु इस बारे में आप डीलर को अवश्य बताएं ताकि वह आपके मनपसंद कलर की गाड़ी को उपलब्ध करा सके।
CSD की गाडिय़ों के रेटों में कितने दिनों में बदलाव होता है
सामान्य तौर पर सीएसडी कैंटीन के अंदर उपलब्ध सभी गाड़ियों का रेट लिस्ट में संशोधन होता रहता है जो कि प्रत्येक महीने होता है परंतु कई मामलों में उन रेट को पुनः वही मान लिया जाता है जो कि पिछले महीने में थे परंतु फिर भी गाड़ी खरीदने से पहले नए रेट लिस्ट की जानकारी अवश्य ले लें।
![]() |
CSD Bullet price |
0 Comments